Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माढोताल थाना अंतर्गत एक युवती करीब पांच माह पहले घर से लापता हो गई थी। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया और युवती को पंजाब के चंड़ीगढ़ से लाकर स्वजन को सौंप दिया है। प्रेमी ने फेसबुक पर दोस्ती कर, पहले तो युवती को प्रेम के झांसे में लिया और फिर उसे भगाकर चंड़ीगढ अपने गांव ले गया था। जहां उसने बकायदा सिंदूर से मांग भरकर विवाह भी कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पांच माह पहले 19 वर्ष की युवती घर से गायब हो गई थी। जिसके बाद युवती का मोबाइल बंद रहा। इस दौरान चंड़ीगढ़ के युवक का नंबर मिला जिससे जांच का दायरा बढ़ा। नंबर चंडीगढ़ का होने पर एक टीम गठित कर तत्काल रवाना की गई। जहां पहुंचकर पुलिस ने युवक से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस युवती के भाई और मामा को भी अपने साथ लेकर गई थी। यहां युवक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि युवती से प्रेम विवाह कर वह बरेली से 80 किमी दूर ले गया था, जहां उसे रखा था। कार्रवाई में माढोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। सायबर पुलिस भी जांच में जुटी रही।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close