Meaningful Tattoo : जबलपुर में भी युवाओं के सबसे पसंदीदा शौक में टैटू बनवाना शामिल हो गया है। पहले इसमें केवल एक ही तरह की स्याही का इस्तेमाल होता था, लेकिन फैशन के बदलते दौर में अब डिजाइन के साथ टैटू बनवाना भी हाईटेक हो गया है। अब टैटू में 12 कलर की स्याही का इस्तेमाल किया जाता है। कम्प्यूटर ग्राफिक्स की मदद से टैटू डिजाइन तैयार किए जाते हैं। हाथ की कलाई पर छोटे Tattoo बनवाए जा रहे हैं, जबकि बाहों पर बड़े साइज के।
अपने साथ ही लेकर आते हैं डिजाइन
कई बार लोग अपने साथ ही डिजाइन लेकर आते हैं और उसी के आधार पर टैटू बनवाते हैं। कई लोग अपने बच्चे का तो कोई अपने नाम का भी टैटू बनवा रहे हैं। इन दिनों थ्रीडी टैटू,रिंग टैटू और पोर्टेट टैटू का चलन बढ़ गया है। साथ ही कोई भगवान का तो अपने नाम का भी टैटू बनवाते हैं। मीनिंगफुल टैटू बनावाना भी लोग अधिक पसंद कर रहे हैं। जिसके देखकर लोग उसके मायने समझ जाएं। इसके लिए नई टेक्नालाजी भी आ गई है।
बेटे की शक्ल का बनवाया टैटू
गेट नं 4 निवासी राहुल पटेल ने बताया कि उन्होने बेटे की शक्ल का टैटू बनवाया है। जब बेटा 6 माह का था,तभी टैटू बनवा लिया था। टैटू बनवाकर भी सात-आठ वर्ष हो गए। जब बेटा बड़ा हुआ,तो अपना टैटू देखकर बहुत खुश हुआ। मेरे बेटे लाइफ टाइम का गिफ्ट दे दिया है। टैटू बनवाते समय तकलीफ हुई थी। हर किसी का अपने बच्चे के प्रति प्यार जताने का तरीका अलग होता है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मैंने अपने बच्चे की शक्ल का टैटू बनवाया। उसमें बेटे रचित का नाम भी लिखा है।
अपने नाम का बनवाया टैटू
संजीवनी नगर 90 क्वाटर निवासी कार्तिक सेन ने बताया कि उन्होंने नाम को बोल्ड अक्षर में लिखवाकर टैटू बनवाया है। बचपन से ही टैटू बनावाने का शौक था। लगभग डेढ़ वर्ष पहले अपने नाम का टैटू बनवाया। टैटू वाले ने बहुत सफाई से टैटू बनाया है। वे लोग हाइजीन भी मेंटेन करते है। एक निडल एक ही व्यक्ति के लिए उपयेाग करते है। हर बार निडल बदलते है। ताकि इंफेक्शन का खतरा ना हों।
महादेव का भक्त हूं
स्नेह नगर निवासी कपिल श्रीवास्वत ने बताया कि वे महादेव के भक्त है। इसलिए हाथ की कलाइ पर महादेव की आंख बनाई है। अब टैटू बनाना फैशन में आ गया है। लेकिन मैने धार्मिक भावना के चलते टैटू बनाया है। पहले के समय में स्याही से गुदना की जाती थी। अब नए फैशन ट्रेंड को फालो किया जाता है। हर समय फैशन बदलता है। हमें भी Fashion ट्रेंड को फालो करना चाहिए।
पांच सौ एक इंच टैटू का चार्ज
टैटू आर्टिस्ट पूनम सैनी ने बताया कि शरीर के किसी हिस्से में टैटू बनवाना आसान काम नहीं है। 1 इंच भी टैटू बनाने का 500 लगता है। फैशन के दौर में पैसे की चिंता कोई नहीं करता है। सीने, गर्दन और बाजू में भी टैटू बनवाए जा रहे है। इन दिनों ट्रेंड में चल रहे फैमिली टैटू भी है। साथ ही रिंग टैटू,पोर्टेट टैटू और थ्रीडी टैटू ज्यादा चलन में है। युवाओं में टैटू का क्रेज प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। टैटू बनाने के लिए निडल, इंक, टिप, मशीन आदि की आवश्यकता है। हम हाइजीन का बहुत ध्यान रखते हैं ताकि टैटू बनाने से किसी को कोई समस्या ना हो। इंक भी ब्रांडेड कंपनियों की उपयोग करते हैं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih