Jabalpur Weather : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मई के अंतिम सप्ताह गर्मी जिस तरह तीखे तेवर दिखा रही है उसे देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 मई से शुरू हो रहा नौतपा भी इस बार जमकर तपेगा। नौतपा के दो दिन पहले ही तापमान ने बढ़त ले ली है। बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को बादलों के फेर में तापमान 40.1 डिग्री था जो मंगलवार को बढ़कर 42.0 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। तेज गर्मी दिन भर लोगों को परेशान करती रही।

नौतपा के पहले ही सूरज की तल्खी से धरती तपने लगी है। तेज गर्मी से लोग हलकान हो रहे हैं। पशु-पक्षी भी व्याकुल हो उठे हैं। मंगलवार को भी गर्मी का असर बढ़ा रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी बादल और बूंदाबांदी की आशंका को दरकिनार कर अधिकतम पारा दो डिग्री तक उछल गया। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े लोगों दिनभर हलकान करते रहे। गर्मी का असर ऐसा कि रात को भी सड़कों से गर्म आंच महसूस होती रही।

26 मई मौसम में बदलाव के आसार

हालांकि मौसम विभाग ने 26 मई से मौसम में बदलाव की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे मौसम इसी तरह शुष्क रहेगा। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के असर से 26 मई तक बादल छाने, तेज हवा के साथ जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।

मौसम का पूर्वानुमान

दिनांक अधिकतम - न्यूनतम

24 मई - 40.0 - 26.0

25 मई - 40.0 - 27.0

कटनी

24 मई- 42.5 -34.0

25 मई- 42.1 -33.4

मंडला

24 मई- 41.0 -26.0

25 मई- 41.0 -26.0

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp