Jabalpur Weather : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधि। मई के अंतिम सप्ताह गर्मी अपने अपने चरम पर है। दो दिन से अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर बना हुआ है। आज से शुरू हो रहा नौतपा भी इस बार जमकर तपेगा। नौतपा के दो दिन पहले ही तापमान ने बढ़त ले ली है। बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को बादलों के फेर में तापमान 40.1 डिग्री था जो मंगलवार को बढ़कर 42.0 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। मौसम विभाग ने 26 मई से मौसम में बदलाव की आशंका जताई है। अगले 24 घंटे मौसम इसी तरह शुष्क रहेगा। जम्मू-कश्मीर में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के असर से 26 मई तक बादल छाने, तेज हवा के साथ जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है।
गर्मी चरम पर
तापमान 40 डिग्री से बढ़कर 42 डिग्री तक जा पहुंचा है। पिछले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। मौसम विज्ञानिकों की मानें तो अभी आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होगा और यह 44 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। इधर गुरुवार से नौपता शुरू हो रहे हैं। पिछले साल इस दिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े लोगों दिनभर हलकान करेंगे।
मौसम का पूर्वानुमान
दिनांक अधिकतम - न्यूनतम
जबलपुर
25 मई - 40.0 - 26.0
26 मई - 42.0 - 28.0
कटनी
25 मई- 42.5 -34.0
26 मई- 42.1 -33.4
मंडला
25 मई- 41.0 -26.0
26मई- 42.0 -26.0
Posted By: Dheeraj Bajpaih