जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शास्त्री ब्रिज के पास शनिवार दोपहर अज्ञात कार ने समाचार पत्र विक्रेता को टक्कर मार दी। घटना में समाचार पत्र विक्रेता को सिर में गंभीर चोटें आई। उसे इलाज मिल पाता, इससे पहले उसकी मौत हो गई। ओमती पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिन-दहाड़े सरेराह हुई इस घटना की वजह से समाचार पत्र विक्रेताओं में आक्रोश है। समाचार पत्र विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार न्यू जगदम्बा कॉलोनी निवासी विवेक पारधी (49) समाचार पत्र विक्रेता थे। इसके अलावा वे माडल रोड स्थित दवा बाजार में पार्ट टाइम नौकरी भी करते थे। रोजाना की तरह शनिवार दोपहर वे दवा बाजार के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार की जोरदार टक्कर से विवेक सड़क पर गिर गए। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल से विवेक को सीटी स्केन कराने के लिए शास्त्री ब्रिज स्थित एक सीटी स्केन सेंटर ले जाया गया। सीटी स्केन कराकर जब उसे वापस अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी सांसे थम गईं। विवेक की मौत के बाद उनके बेटे तुषार और यश समेत पूरे परिवार पर भरण-पोषण का संकट आ खड़ा हुआ है।
कंटेनर की चपेट में आने से मोपेड सवार की मौत
गोसलपुर थाना क्षेत्र में जुझारी के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने मोपेड सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक सड़क पर गिरा और कंटेनर उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गोसलपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुए आरोपी कंटेनर चालक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। गोसलपुर पुलिस ने बताया कि गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्करा निवासी राहुल दुबे (28) गल्ला खरीदी और बिक्री का काम करता था। शनिवार दोपहर वह नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर मोपेड से कटनी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह जुझारी तिराहे के पास पहुंचा कंटेनर क्रमांक एनएल 04 डी 5810 के चालक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के साथ ही राहुल मोपेड समेत सड़क पर गिर गया और कंटेनर उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। घटना के बाद कंटेनर चालक घटना स्थल पर ही कंटेनर छोड़कर भाग गया। पुलिस कंटेनर चालक का पता लगा रही है।
Posted By: Shivpratap Singh