Jabalpur News : जबलपुर, नई दुनिया प्रतिनिधिभेड़ाघाट के समीप रेलवे क्वार्टर में निवासरत एक रेलवे कर्मी ने आरोप लगाया है कि उच्च अधिकारी द्वारा पत्नी के आपरेशन के लिए अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। इससे पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन के महाप्रबंधक व वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक को सौंपी गई शिकायत में शिकायतकर्ता विक्रमपुर रेलवे स्टेशन पर पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर सीताराम गोटिया का आरोप है कि वरिष्ठ अधिकारी सीपीडब्ल्यूआइ साउथ जेपी मीना के मनमाने आदेश-निर्देश का पूर्व में पालन नहीं किया गया। इससे वे दुर्भावना रखने लगे। आलम यह है कि मेरी पत्नी गायत्री गोटिया रेलवे हास्पिटल, जबलपुर में भर्ती है। डाक्टर्स ने कहा है कि उसके गले की गंभीर बीमारी का आपरेशन रेलवे हास्पिटल, मुंबई में ही बेहतर होगा। लिहाजा, वहां रेफर कर देते हैं। यह प्रक्रिया पूर्ण हो गई। लिहाजा, अधिकारी मीना को आवेदन दिया गया। लेकिन बेवजह आवेदन को लंबित रखकर परेशान किया जा रहा है।

पश्चिम मध्य रेलवे जोन, गोहलपुर, रजा चौक सरफाबाद,

जबलपुर। संदिग्ध हालात में एक किशोर की मौत हो गई। गोहलपुर पुलिस ने बताया कि रजा चौक सरफाबाद निवासी अरहान खान (13) बुधवार सुबह बाथरूम गया था। काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आया, तो उसकी मां केहकशा ने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा, तो अरहान वहां बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसे तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp