Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गुलौआ चौक के पास जलापूर्ति लाइन फूट जाने के कारण गढ़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार से ठप रही जलापूर्ति गुरुवार को बहाल हो गई। सोमवार की सुबह गुलौआ चौक के पास 700 एमएम की पुरानी जलापूर्ति लाइन फूट गई थी जिसके कारण सोमवार की सुबह से लेकर मंगलवार की सुबह ओर फिर बुधवार को भी सुबह जलापूर्ति नहीं हो पाई। नागरिक बूंद बूंद पानी के लिए परेशान होते रहे। डिब्बा बाल्टी लिए पानी की तलाश में भटकते रहे।
नगर निगम के जल विभाग ने पाइप लाइन सुधारने का कार्य शुरू किया था लेकिन पाइपलाइन पुरानी होने के कारण सुधार कार्य सफल हो पाया। दोबारा नए सिरे से पाइपलाइनने लीकेज वाले हिस्से को काटकर अलग किया गया। दो दिन की मशक्कत के बाद बुधवार की देर शाम सुधार कर लिया गया और गुरुवार को सुबह से रोजाना की तरह जलापूर्ति बहाल कर दी गई । नगर निगम के कार्य पालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव का दावा है पाइप लाइन में सुधार कार्य पूरा कर लिया गया है और जलापूर्ति भी शुरू कर दी गई है गुरुवार की सुबह ओर शाम को भी सुचारू रूप से जलापूर्ति होने लगेगी।
आंशिक रूप से हुई जलापूर्ति-
बुधवार को भले ही पाइपलाइन में सुधार कर जलापूर्ति शुरू कर दी गई लेकिन शाम को भी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में सुचारू रूप से जलापूर्ति नहीं हो पाई। कई जगह लोगों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ा। क्षेत्र में आंशिक रूप से लोगों को पानी मिल पाया।
Posted By: Dheeraj Bajpaih