Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खेलो इंडिया यूथ गेम में शुक्रवार को खो-खो के फाइनल मैच हुए। बालक वर्ग से महाराष्ट्रीयन ने दिल्ली को हराकर जीत हासिल की तो वहीं बालिका वर्ग से ओडिसा ने महाराष्ट्र को हराकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमा लिया।

सुबह लगभग 11:00 बजे मैच शुरू हुआ पहला मैच बालिका वर्ग से खेला गया, जिसमे ओडिसा ने शानदार खेल खेलते हुए महाराष्ट्र को 6-1 से हरा दिया ।शुरू से ही मैच ओडिसा के हक में रहा। ओडिसा की बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर अपना हक जमा दिया ।

बालक वर्ग से महाराज की टीम भी शुरू से दिल्ली पर हावी रही। महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में ही 18 अंकों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में भी शानदार खेल खेला और मैच 10 अंकों से जीत लिया। खो-खो की विजेता रही महाराष्ट्र टीम के खिलाड़ियों ने बताया कि अब तक हुए पांच खेलो इंडिया स्पर्धा में उन्होंने पांच बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
 
google News
google News