Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंटरनेट मीडिया में एक बुजुर्ग को युवक बेरहमी से डंडे से पीट रहा है। सुबह के वक्त सड़क पर यह पिटाई हो रही थी जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हाे रहा है। शुक्रवार को वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और वीडियो बनाने की जानकारी दी। उसने बताया कि रांझी बड़ा पत्थर निवासी यादव परिवार द्वारा सूदखोरी के लिए लोगों की पिटाई की जाती है। ब्याज का पैसा नहीं मिलने वाले एक बुजुर्ग को पीटा जा रहा है। जिसका वीडियो उसने बनाया है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाप बेटे ने बुजुर्ग को पकड़कर सुबह छह बजे लेकर आए और गोलू यादव उसके साथ मारपीट करता वीडियो में दिख रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी धीरज द्विवेदी ने बताया कि यादव परिवार के तीनों सदस्य आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और कई मामले इनके खिलाफ रांझी थाने में दर्ज हैं। धीरज के मुताबिक जीपी मेमोरियल स्कूल के पास यादव परिवार निवास करता है जिसमें गोलू यादव, भूरा यादव और मुन्ना यादव तीनों ब्याज पर पैसा देते हैं। ब्याज का पैसा जो भी नहीं देता है। उसके साथ सुबह छह बजे इसी तरह की मारपीट की जाती है। क्षेत्र में इस परिवार की दबंगई के कारण कोई बोलने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता है। इधर एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि उनके पास पिटाई का वीडियो आया है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने माना कि रांझी थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। इस संबंध में पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही हैं।
Jabalpur News : सूदखोरी के लिए बुजुर्ग की डंडे से पिटाई, वीडियो प्रसारित
#JabalpurNews #MadhyaPradeshNews #crime https://t.co/YoZG4V3uq1 pic.twitter.com/Y7HgOb6ewx
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 3, 2023
Jabalpur News : सूदखोरी के लिए बुजुर्ग की डंडे से पिटाई, वीडियो प्रसारित
#JabalpurNews #MadhyaPradeshNews #crime https://t.co/YoZG4V3uq1 pic.twitter.com/BIxE7sMeyh
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 3, 2023
Jabalpur News : सूदखोरी के लिए बुजुर्ग की डंडे से पिटाई, वीडियो प्रसारित
#JabalpurNews #MadhyaPradeshNews #crimehttps://t.co/YoZG4V3uq1 pic.twitter.com/u8Uvj44il9
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 3, 2023
Posted By: Dheeraj Bajpaih