Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भेड़ाघाट भी गए जहां उन्होंने पंचवटी से बंदर कूदनी तक नौका से संगमरमर की वादियों के मनोरम दृश्य देखे। इसके पश्चात धुआंधार के सौंदर्य को निहारते हुए भेड़ाघाट की सुंदरता को जमकर सराहा और जलप्रपात को अद्भुत बताया। \
नमामि देवी नर्मदे, नमामि देवी नर्मदे
त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे।
जीवन दायिनी माँ नर्मदा का जल यूँ ही कल-कल अविचल अविरल बहता रहे, माँ नर्मदा की कृपा बनी रहे यही कामना है। pic.twitter.com/VjRYZgPKZ4
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 23, 2023
इस दौरान उन्होंने मां नर्मदा का पूजन भी किया। उनके साथ सांसद राकेश सिंह, प्रतिभा सिंह, अनिल तिवारी आदि मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वे बोट में बैठकर बीच नर्मदा में आचमन करते नजर आ रहे हैं। 12 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव जबलपुर का समापन कार्यक्रम टि्वटर ट्रेंडिंग में दो घंटे तक देश में टाप थ्री में ट्रेंड करता रहा। टि्वटर में लगातार टाप थ्री में ट्रेंड करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बधाई दी। कहा कि सांसद खेल महोत्सव आयोजित करने का उद्देश्य हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का खेलो को बढ़ावा देने का संकल्प एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की प्रतिबद्धता थी साथ ही हमारा प्रयास था कि नीचे स्तर से ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी निकलकर आगे आएं, जो अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर जबलपुर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close