जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। निजी अस्पतालों में भर्ती थैलीसीमिया, हीमाेफीलिया व सिकलसेल एनीमिया के मरीजों को सरकारी ब्लड बैंकों से निश्शुल्क खून उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य रक्ताधान परिषद एसबीटीसी ने इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। एसबीटीसी द्वारा होल ब्लड एवं ब्लड कंपोनेंट की प्रक्रिया शुल्क के संबंध में जारी नए निर्देशों से न सिर्फ थैलीसीमिया, सिकलसेल बल्कि तमाम किस्म के मरीजों को बड़ी राहत मिली है। एसबीटीसी ने जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं रीवा के चिकित्सा महाविद्यालयों के डीन, प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सिविल सर्जन, रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल जबलपुर के अधीक्षक समेत अन्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
रक्तदान को बढ़ावा देने का प्रयास-
एसबीटीसी द्वारा जारी निर्देशों के बाद सरकारी ब्लड बैंकों में खून की कमी होने की आशंका बढ़ गई है। ब्लड बैंक कर्मचारियों का कहना है कि कई बीमारियों में रिप्लेसमेंट फ्री रक्त एवं कंपोनेंट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते रक्त कोष खाली हो सकते हैं। इसके लिए रक्तदान को बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रत्नेश कुरारिया ने बताया कि एसबीटीसी द्वारा जारी निर्देशों से ब्लड बैंकों के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसबीटीसी के निर्देश-
1-समस्त शासकीय अस्पतालों में भर्ती होकर उपचार करवा रहे समस्त मरीजों को रक्ताधान की आवश्यकता होने पर शासकीय ब्लड बैंकों से निश्शुल्क रक्त एवं कंपोनेंट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
2-समस्त गर्भवती महिलाओं, गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों एवं हिमोग्लोबिनोपैथी जैसे थैलीसीमिया, हीमाेफीलिया, सिकलसेल एनीमिया व रक्त विकार से जुड़ी अन्य बीमारियों से प्रभावित मरीज, ट्रामा एवं दुर्घटना के मामलों में रक्ताधान की आवश्यकता होने पर निश्शुल्क एवं रिप्लेसमेंट फ्री रक्त एवं कंपोनेंट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
3-समस्त निजी चिकित्सालयों में भर्ती होकर उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों को होल रक्त एवं कंपोनेंट की आवश्यकता होने पर हिमोग्लोबिनोपैथी प्रभावित मरीजों को समस्त शासकीय अस्पतालों से निश्शुल्क एवं रिप्लेंसमेंट फ्री रक्त एवं कंपोनेंट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
4-शासकीय अस्पताल के प्रायवेट वार्ड में भर्ती मरीजों को होल रक्त एवं कंपोनेंट की आवश्यकता होने पर निर्धारित दर पर होल रक्त, पैक्ड रेड सेल्स, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा, प्लेटलेट कंसंट्रेट, क्रायोप्रेसिपिटेट उपलब्ध कराया जाए।
निर्धारित दर-
घटक दर प्रति यूनिट
होल रक्त 1050 रुपये
पैक्ड रेड सेल्स 1050 रुपये
फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा 300 रुपये
प्लेटलेट कंसन्ट्रेट 300 रुपये
क्रायोप्रेसिपिटेट 200 रुपये
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close