जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर की सड़कों पर इन दिनों चारों ओर धूल के गुबार नजर आ रहे हैं। जर्जर सड़कों पर एक तो वैसे भी चलना मुश्किल है ऊपर से धूल लोगों को मुसीबत में डाल रही है। शहर की अधिकांश सड़कों का इन दिनों यही हाल है। गुलौआ चौक के चारों ओर चल रहे निर्माण कार्यों की कछुआचाल से नागरिकों को दोहरी समस्या झेलनी पड़ रही है। एक तो सड़क जर्जर होने से वाहनों को नुकसान हो रहा है। वहीं धूल के गुबार से लोगों की सांस फूल रही है। सड़क किनारे रहने वाले लोगों को भी इससे भारी समस्या हो रही है। उनके घरों में धूल की परत जम रही है। लोग इसे साफ कर-कर के परेशान हैं।
गौतम जी की मढि़या के समीप व गुलौआ चौक रेलवे क्रासिंग के समीप की सड़क महीनों से निर्माणाधीन है, जिसका खामियाजा स्थानीय निवासियों के अलावा यहां से निकलने वाले लोगों को लंबे समय से परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां से निकलने वाले वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जाम तो यहां आम हो गया है। इसी तरह गुलौआ चौक के चारों ओर की सड़क की हालत जर्जर होने से लोग परेशान हो रहे हैं। सड़क पर मौजूद गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। जिससे लोगों में असंतोष व्याप्त है। लोगों के अनुसार सड़कों की हालत खराब है, साफ सफाई नहीं हो रही है, लेकिन शासन प्रशासन अपनी ढपली अपना राग अलाप रहा है। लोगों की परेशानी से किसी को मतलब नहीं है।
Posted By: Ravindra Suhane
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे