Jabalpur Weather : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। हरहाल में नौतपा से लोगों को अभी कुछ दिन राहत मिलेगी। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय के प्रभारी अधिकारी बीजू जॉन जैकब ने बताया कि उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजर रहे ट्रफ के कारण जबलपुर सहित संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव देखा जा सकेगा। अगले चार दिनों तक बादल और हल्की वर्षा के संकेत मिल रहे हैं। तापमान भी 39 डिग्री के आस-पास ही बना रहेगा। यानी नौतपा में अगले चार दिन लोगों को तेज धूप और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
मौसम विभाग की माने तो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश से लेकर कनार्टक तक एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके असर से हवा में नमी आने से बादल छा रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने और रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई है।
मौसम का पूर्वानुमान
दिनांक अधिकतम - न्यूनतम
26 मई - 40.0 - 26.0
27 मई - 40.0 - 26.0
कटनी
26 मई- 40.5 -28.9
27 मई- 40.0 -31.5
मंडला
26 मई- 40.0 -25.0
27 मई- 40.0 -25.0
Posted By: Dheeraj Bajpaih