जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के मद्देनजर फ्लैग मार्च में पुलिस अधिकारियों व जवानों ने कदमताल किया। 14 थाना क्षेत्रों के संवेदनशील ग्रामों में पहुंचकर उन्होंने नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। फ्लैग मार्च में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे।

विदित हो कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में 25 जून को जनपद पंचायत बरगी, पनागर, सिहोरा, कुंडम में मतदान होगा जिसके बाद मतगणना की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि निर्वाचन प्रकिया के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीमें गांंव-गांव भ्रमण कर रही हैं। मतदाताओं से बातचीत कर उन्हें बिना किसी भय व प्रलोभन के मतदान करने की प्रेरणा दी जा रही है। गुरुवार को फ्लैग मार्च में सीएसपी बरगी प्रियंका शुक्ला आइपीएस, एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी, एसडीआेपी पाटन सारिका पांडेय, सीएसपी अधारताल प्रियंका करचाम, डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, सीएसपी रांझी एमपी प्रजापति, सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह, टीआइ बरगी रीतेश पांडेय, टीआइ अधारताल शैलेष मिश्रा, टीआइ माढ़ाेताल रीना पांडेय शर्मा, टीआइ पनागर आरके सोनी, टीआइ सिहोरा गिरीश धुर्वे, टीआइ खितौला जगोतिन मसराम, टीआइ गोसलपुर शशांक आइपीएस, टीआइ मझगवां अन्नी लाल सरयाम, टीआइ कुंडम प्रताप सिंह मरकाम, टीआइ बरेला जितेंद्र यादव, टीआइ कटंगी शिवमंगल सिंह, टीआइ भेडा़घाट शफीक खान, टीआइ लक्ष्मण सिंह झारिया आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें ः Jabalpur Crime News : साले को घुमाने के बहाने ले गया था, एक हजार फीट ऊंचाई से फेंककर की हत्या

पत्नी से की मारपीट-

इसी प्रकार ड्रीमलेण्ड बाबा रामदेव कालोनी माढ़ोताल निवासी कविता दुबे के साथ बुधवार की शाम करीब 5 बजे उसके पति अचिन दुबे ने मारपीट कर दी। जिसके बाद वह अपने मायके पनागर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी और पनागर थाने में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पनागर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल माढोताल का होने से केस डायरी अग्रिम विवेचना के लिए थाना माढ़ोताल भेज दी है।

Posted By: Mukesh Vishwakarma

Mp
Mp