Pm Modi In Jabalpur : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस मौके पर शहर में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। शासन-प्रशासन की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। यद्यपि इस बारे में औपचारिक घोषणा शेष है। इस बीच योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने की भी चर्चाएं हैं। हालांकि इसे लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं आई है।
योग को दुनिया में प्रसारित करने में भारत का बड़ा योगदान
योग और इसक महत्व को दुनिया में प्रसारित करने में भारत का बड़ा योगदान रहा है। इसमें भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से प्रयास किए जाते रहे हैं। इस वर्ष योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम जबलपुर में होने की जानकारी प्राप्त हुई है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि इस आयोजन में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की अनेक हस्तियां शामिल होंगी, इसलिए सुरक्षा और अन्य मानदंडों को ध्यान में रखते हुए स्थल चयन की दिशा में प्रयास चल रहा है। फिलहाल शासन प्रशासन की दृष्टि में रानीताल स्टेडियम है, लेकिन उसे फिलहाल फाइनल नहीं माना जा सकता। प्रशासन अन्य विकल्पों की ओर भी गौर कर रहा है।
पीएम के आने की संभावना
इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी शामिल होने की चर्चाएं हैं, लेकिन जून के तीसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री के विदेश में रहने की जानकारी मिल रही है, ऐसे में उनके प्रत्यक्षत: शामिल होने की संभावना कम है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री 21 जून को देश में ही रहे तो वे इस आयोजन में अवश्य शामिल होंगे। पीएम के शामिल होने की संभावना की एक बड़ी वजह यह भी है कि इस आयाेजन से ठीक नौ दिन पहले कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा गांधी जबलपुर से 2023 के विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगी, इसलिए राजनीतिक समीकरणाें को बैलेंस करने के लिए भी उनका आगमन हो सकता है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih