Jabalpur News : जबलपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बोर्ड परीक्षाओं के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को विद्यार्थियों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे। मप्र से भी इस आयोजन में चुनिंदा विद्यार्थियों को भेजा जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी स्कूल के प्राचार्यो को कार्यक्रम से जुड़ी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उनके अनुसार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम सुबह 11 बजे आयोजित की जानी है। जिसका सीधा प्रसारण आनलाइन होगा।
कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर विद्यार्थियों को सीधा प्रसारण दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन और टीवी लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी धनश्याम सोनी ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर अभी से आयोजन हो रहे हैं। स्कूल स्तर पर पेटिंग स्पर्धा की जा रही है। शनिवार को उत्कृष्ठ माडल स्कूल में पेटिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया है जिसमें उत्कृष्ठ विद्यार्थियों को सांसद राकेश सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया है।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close