Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम ने कर वसूली अभियान में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम के जोन क्रमांक छह क्षेत्रीय बस स्टैंड अंतर्गत आने वाले डा राममनोहर लोहिया वार्ड में तीन बड़े बकायादारों की संपत्ति कुर्क करने कुर्की नोटिस चस्पा किए गए। बकायादारों का कर जमा करने तीन दिन का समय दिया गया है।
जोन अधिकारी सत्येंद्र चक्रवर्ती ने बताया कि तीन बड़े बकायादारों द्वारा लंबे समय से संपत्तिकर व जलशुल्क का भुगतान नहीं किया गया है। भवन स्वामी किशन चंद्र खत्री पर एक लाख 67 हजार बकाया है, वहीं सीता बाई यादव पर 49 हजार रुपये बकाया है। इसी तरह राधा सोनी द्वारा भी 61 हजार रुपये का कर नहीं चुकाया गया है। उक्त बड़े बकायादारों के मकान पर कुर्की नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन के भीतर बकाया कर जमा करने कहा गया है इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, धनेंद् सिंह पेंद्राम आदि उपस्थित रहे।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close