जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि । रांझी थाना क्षेत्र में बड़ा पत्थर गंगाराम के भट्टे के पास घर में नकली घी बनाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 500 किलोग्राम नकली घी जब्त किया गया है
रांझी टीआइ आरके मालवीय ने बताया कि शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि बड़ा पत्थर गंगाराम के भट्टा के पास विष्णु गुप्ता अपने घर में वनस्पति, सोयाबीन तेल को मिलाकर उसे एसेंस डालकर नकली घी तैयार कर रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ वह थाना स्टाफ और खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद धुर्वे की टीम के साथ विष्णु के घर में दबिश दी। दबिश के दौरान एक कमरे में वनस्पति और सोयाबीन तेल के डिब्बे, दो एल्यूमिनियम के गंजो में 120-120 किलो और एक छोटे गंज में 40 किलो, 3 टीन में 35 किलो, 500 ग्राम के 380 पैकेट में नकली घी तैयार किया हुआ था।
मिक्सर मशीन में मिलाकर गर्म करके बनाते है घी: आरोपित के घर से वनस्पति और सोयाबीन तेल को मिलाने के लिए मिक्सर मशीन गंज में लगी थी। 3 तीन लोहे के करछा, पीले रंग के वनस्पति के खाली डिब्बे, 4 टिन वनस्पति के भरे डिब्बे, 6 खाली डिब्बे, गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रानिक कांटा, एक तौल कांटा 500 ग्राम के दो बांट, एक किलो का एक बांट, 200 ग्राम के एक बांट, 50 ग्राम का 1 वांट, 100 ग्राम का एक बांट, एक छन्नी, प्लास्टिक की पन्नी और रबरबैंड लगभग 1 लाख 35 हजार रुपये की जब्त की गई।
सोयाबीन तेल, वनस्पति मिलाकर बनाता था: आरोपित विष्णु ने पूछताछ में बताया कि गंजे में सोयाबीन तेल और वनस्पति मिलाकर गैस भट्टी में गर्म करता है और घी का एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार कर बाजार में बेचता है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपित पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने निर्देश दिए है।
Posted By: Sunil Dahiya
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #fake ghee
- #Jabalpur News
- #Jabalpur News in Hindi
- #Jabalpur Samachar
- #MP News in Hindi
- #जबलपुर समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार