Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेन और स्टेशन पर रहने वाले यात्रियों को रेलवे नई -नई सुविधाएं दे रहा है, ताकि उनका सफर यादगार हो। इस कड़ी में रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी है। लगभग 4 साल पहले जबलपुर समेत जबलपुर रेल मंडल के 10 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा दी गई, लेकिन यह सुविधा यात्रियों की दुविधा बढ़ा रही है।
कुछ देर ही चलता है वाई-फाई
स्टेशन पर कुछ देर ही वाई-फाई चलता है और फिर अचानक बंद हो जाता है। यात्रियों को दी जाने वाले फ्री सुविधा के तहत उन्हें 30 मिनट तो नि:शुल्क वाई-फाई दिया जाता है, लेकिन 30 मिनट के बाद यह बंद हो जाता है। कई बार यात्रियों को पीएनआर नंबर समेत कई रेलवे से जुड़ी जानकारी लेने के लिए यह सुविधा फायदेमंद लगती है, लेकिन इसके बंद हो जाने से उन्हें दिक्कत आ रही है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे 4 साल में अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि 30 मिनट इंटरनेट उपयोग करने के बाद अगले मिनट किस व्यवस्था के तहत सुविधा दी जाए।
नि:शुल्क, शशुल्क अब तक तय नहीं
रेलवे के मुताबिक यात्रियों को दी गई फ्री वाई-फाई की सुविधा में यह तय किया गया था कि पहले 30 मिनट तक यात्रियों को नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा दी जाएगी। इसके बाद उन्हें रेलवे नियम के तहत सुविधा दी जानी है, लेकिन यह कैसे और किस नियमों के तहत दी जानी है, यह अभी तक तय नहीं हो सका है । इस वजह से यह सुविधा अव्यवस्था का शिकार हो गई है।
सुरक्षा पर भी खतरा
कई बार रेलवे के इंटरनेट के माध्यम से कई ऐसे संदेश और वीडियो भी अपलोड किए जा रहे हैं, जो संदेह के घेरे में हैं । यही वजह है कि रेलवे ने गोपनीय तरीके से इंटरनेट की सुविधा को अब धीमा कर दिया है। हालांकि कई बार ऐसे यात्री भी स्टेशन पर इस सुविधा का उपयोग करते हैं, जो ट्रेन और वहां मौजूद सुविधाओं की पूरी जानकारी लेने के लिए इच्छुक होते हैं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih