Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। नाबालिग को डराने के लिए आरोपित ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात प्रकरण दर्ज किया। मामला दर्ज होते हुए पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रांझी पुलिस ने बताया कि रांझी निवासी आकाश चौधरी ने 17 वर्षीय किशोरी से तीन साल पूर्व दोस्ती की। इसके बाद आरोपित युवक किशोरी को एक मकान में ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया। किशोरी ने विरोध किया, तो उसने ने शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसने किशोरी की कई सारी आपत्तिजनक तस्वीरें खींची और जब किशोरी ने शादी के लिए दवाब बनाया तो उन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा। आरोपित युवक के झूठे वादे के बाद किशोरी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
Posted By: Dheeraj Bajpaih