जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। अपने ही अमले से सरकार की मुश्किलें जल्द कम होती नहीं दिख रहीं। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 20 से 22 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर जाने की तैयारी में हैं। इससे पूर्व उन्होंने सरकारी अनदेखी के चलते गुरुवार को काली पट्टी लगाकर सांकेतिक विरोध किया। वे शुक्रवार को भी काली पट्टी लगाकर काम करेंगे और कलेक्टर को सामूहिक अवकाश के लिए जिले भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार आवेदन देंगे। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी एसोसिएशन की ओर से राजस्व अधिकारियों की पदोन्नति, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित का दर्जा और राजस्व अधिकारियों की वेतन विसंगति की मांग को लेकर लंबे समय से सरकार के साथ पत्राचार कर रहे हैं। लेकिन, उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसी के चलते 16 मार्च को प्रदेश भर के तहसीलदार-नायब तहसीलदारों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। 17 को भी वे काली पट्टी बांधेंगे और 20 मार्च से तीन दिनों के सामूहिक अवकाश पर जाने का आवेदन वे अपने जिला कलेक्टरों को सौंपेंगे। इस संबंध में तहसीलदार- नायब तहसीलदार संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से अवकाश के आवेदन का प्रारूप भी जिला इकाइयों को भेजा गया है।

ये है आंदोलन की रूपरेखाः

20 से 22 मार्च तक सभी तहसीलदार-नायब तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। अवकाश की अवधि में सभी राजस्व अधिकारी किसी भी तरह के प्रशासनिक, कार्यपालिक, न्यायालयीन कार्य से पूर्णतः विरत रहेंगे। वे बोर्ड परीक्षा ड्यूटी भी नहीं करेंगें, जिसकी सूचना अवकाश के आवेदन पत्र में ही टीप के माध्यम से देंगे। 24 और 25 मार्च को गूगल मीट के माध्यम से आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

ऐहतियातन डोंगल वापस लेंगेः

अवकाश की अवधि में सभी राजस्व अधिकारी अपना कार्यालयीन डोंगल वापस लेकर अपने पास सुरक्षित रखेंगे, ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके। साथ ही सभी अधिकारी सभी कार्यालयीन/ प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप से सूचना प्रेषण के तत्काल बाद लेफ्ट कर जाएंगे। इसी तरह से वे पीआरसी ग्रुप से भी सभी लेफ्ट होंगे।

इनका कहना है...

अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी एसोसिएशन लंबे समय से आवाज उठा रहा है। इस ओर शासन की लगातार अनदेखी के चलते अब तीन दिनी अवकाश पर जाने की तैयारी है। आगे की रणनीति 24 और 25 मार्च को तैयार की जाएगी।

-प्रदीप मिश्रा, जिलाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close