जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रात 8 बजते ही पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन अनाउंसमेंट करते हुए दुकानें बंद करने को कहते है। वहीं रात लगभग 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाती है। इसके बाद पुलिस वाहन सभी को घर जाने को कहती है। लेकिन सड़कों में भीड़ लगातार रहती है। इसमें वह लोग ज्यादा होते है, जो शादियों से लौटते है। वहीं इस दौरान लुटेरे भी सक्रिय है। घर लौटने वाली महिलाओं के साथ कोई हादसा नहीं हो इसकी सुरक्षा के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने चेकिंग लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
तीन सवारी और संदिग्ध दिखने वालों से करें पूछताछ: रात लगभग 10 से 12 बजे तक मुख्य मार्गों में चेकिंग कराई जा रही है। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि वह चेकिंग में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए। तीन सवारी और संदिग्ध दिखने वाले, बिना कारण बाहर घूमने वालों को रोककर उनके नाम, पते और मोबाइल नंबर पूछकर रजिस्ट्रर में लिखा जाए। यदि कोई संदिग्ध लगता है, तो थाने लाकर पूछताछ करें।
इन स्थानों में की जा रही चेकिंग: चेकिंग के लिए अधारताल तिराहा, माढ़ोताल तिराहा, कोतवाली थाने के सामने, मालवीय चौक, नौदरा ब्रिज, घमापुर चौक, डिलाईट तिराहा, दर्शन तिराहा, कांचघर चौक, छोटी लाइन फाटक, त्रिपुरी चौक, धनवंतरि नगर चौक, पेंटीनाका, दमोहनाका, भानतलैया तिराहा, एसबीआई चौक, अमखेरा तिराहा, बादशाह हल्वाई मंदिर के सामने की जा रही है। इसके अलावा अन्य मुख्य मार्गों में पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को लगातार घूमते हुए संदिग्धों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है।
.........
रात को चेकिंग प्वाइंट लगाए है, इसमें संदिग्ध दिखने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है। ताकि रात को शादियों से लौट रहे लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह चेकिंग शुरू की गई है।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Posted By: Ravindra Suhane
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे