Jabalpur News : जबलपुर नईदुनिया प्रतिनिधि। क्षेत्रीय भविष्य निधि की पहल पर कार्यालय में बड़ेरिया मेट्रोप्राइम हास्पिटल द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग और संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ेरिया मेट्रोप्राइम हास्पिटल के अनुभवी डाक्टरों द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग और संवाद कार्यक्रम में ह्रदय और इससे जुड़ी बीमारी और बचाव के बारे में बताया। छाती रोग विशेषज्ञ डा अरविन्द जैन ने बताया कि हार्ट अटैक आने के शुरुआत के छह मिनट सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। जिसमें लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान सीपीआर ट्रेनिंग ही काम आती है। उन्होंने बताया कि मेडिकल हेल्प मिलने तक मरीज को लगातार पम्पिंग और मुंह से सांस देते रहना चाहिए। पम्पिंग करते समय दबाव ह्रदय के ऊपर नहीं बल्कि छाती के बीचों बीच देना चाहिए, नहीं तो पसलियां टूटने का खतरा हो सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ बड़ेरिया, उपाध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसाइटी ने की। उन्होंने भविष्य निधि कार्यालय के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके भविष्य की चिंता करते हो, हम आप के भविष्य की चिंता करते हैं। सीपीआर ट्रेनिंग इसलिए करवाई गई ताकि आप अपने आसपास तत्काल इसका उपयोग कर सकें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सहरावत, आयुक्त क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय ने ऐसे जागरूकता आयोजन को लगातार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आशीष कुमार क्षेत्रीय आयुक्त-दो भविष्य निधि मौजूद रहे। कांता देवी मोटवानी सहायक आयुक्त भविष्य निधि, रूप सिंह मरावी, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवीण सिंह प्रवर्तन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का शाल, श्रीफल से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. सुनील मिश्रा डायरेक्टर सीएसआर ने किया।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
 
google News
google News