Jabalpur News : जबलपुर ( नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कर थ्रीआर माडल यानी कचरे का रीड्यूज, रीयूज और रिसाइकल का संदेश देती बनवाई गई झांकियां गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जनाकर्षण का केंद्र रही। उक्त झांकी को समारोह में द्वितीय पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ को पुरस्कृत किया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नाू, केंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

15 कलाकारों ने 15 दिन में तैयार की कलाकृतियां-

सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम के वर्कशाप में रखे वाहनों के कबाड़ से टीन, चैन, लोहा, पाइप से झारखंड के 15 कलाकारों ने 15 दिन में पांच कलाकृतियां तैयार की थी। आजादी के अमृत महोत्सव और स्वच्छता के थ्रीआर माडल पर अधारित स्वच्छता सैनिक के अलावा हेलिकाप्टर और तोप जैसी आकर्षक कलाकृतियां शामिल रही।

तीन मुख्य स्वच्छता निरीक्षक पुरस्कृत-

इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम के तीन मुख्य स्वच्छता निरीक्षक पोला राव, राधा पवार और अर्जुन यादव को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया।

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
 
google News
google News