Narsinghpur News : नरसिंहपुर (नई दुनिया प्रतिनिधि)। अगर कहीं से भी कोई काल आती है। फोन करने वाला आपसे आपके मोबाइल पर आए केवल एक बार ही उपयोग होने वाले चार अंकों (ओटीपी) के संबंध में पूछे तो हो जाएं सावधान। वह फोन फर्जी हो सकता है। यह कहना है सेंट्रल बैंक आफ इंडिया नकटुआ ब्रांच में पेंशनरों के सम्मान कार्यक्रम के दौरान पहुंचीं शाखा प्रमुख पूजा सिंह का।

शाखा प्रमुख ने बताया कि ओटीपी नंबर न दें एवं किसी भी प्रकार का वार्तालाप न करें। कोई भी समस्या हो तो आप शाखा में आकर संपर्क कर अपनी बात रखें। जिससे यहां पर अपनी समस्या हल हो सके। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया नकटुआ ब्रांच में पेंशनरों के सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर शाखा प्रमुख पूजा सिंह ने पेंशनरों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। पेंशनरों से कहा की कोई भी समस्या हो तो आप हमें बता कर अपनी समस्या त्वरित हल कर सकते हैं। हमारा बैंक आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। पेंशनरों को आगाह किया कि इसके बाद आए पेंशनरों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया। अंत में मीणा ने आभार जताया।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp
 
google News
google News