जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्राथमिक शाला के एक शिक्षक पर पांचवीं की छात्राओं से कक्षा में अश्लील डांस कराने का आरोप लगा। अभिभावकों व छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेकर घमापुर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। अभिभावकों ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शिक्षक ने पहले छात्राओं की यूनिफार्म उतरवाई और फिर दबाव बनाकर अश्लील डांस कराया। यही नहीं किसी को कुछ बताने पर पिटाई की धमकी भी दी। यही वजह रही कि भयाक्रांत छात्राएं काफी समय तक चुपचाप रही। हिम्मत करके उन्होंने अपने माता-पिता को इस बारे में देर से ही सही लेकिन बता दिया। मामले की जानकारी लगते ही घमापुर पुलिस हरकत में आई। शिक्षक पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सरकारी स्कूल में हुई घटनाः

घमापुर पुलिस के अनुसार घमापुर क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक स्कूल है। जहां छात्र-छात्रा पढ़ाई करते है। उस स्कूल में यादव कालोनी निवासी राम सिंह ठाकुर और एक अन्य शिक्षक शिक्षण कार्य करते है। 11 फरवरी को एक शिक्षक अवकाश पर था। इस दौरान रामसिंह पांचवी कक्षा में पहुंचा। वहां पढ़ने वाले छात्रों को कक्षा से बाहर कर दरवाजा उड़का दिया। इसके बाद उसने छात्राओं को बुलाया और उनकी यूनिफार्म उतरवा दी। यूनिफार्म उतरवाने के बाद राम सिंह ने छात्राओं को डांस करने के लिए कहा। छात्राओं ने डांस करने से इंकार किया, तो राम सिंह ने उन्हें डराया। जिस कारण छात्राओं को उसके कहे अनुसार यूनिफार्म उतारकर डांस करना पड़ा।

भयवश में मां से बोला झूठः

थाने पहुंची एक छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी भी उसी कक्षा में पढ़ती है। उस रोज जब बेटी घर लौटी, तो वह यूनिफार्म नहीं पहने थी। मां ने कारण पूछा, तो डर के मारे छात्रा ने यह कह दिया कि गर्मी के कारण उसने यूनिफार्म उतार दिया। लेकिन शुक्रवार को एक छात्रा ने अपनी मां को यह बात बताई, जिसके बाद छात्राओं ने भी स्वजनों को पूरी घटना बताई। जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपित अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो भी देखता था।

इन्होंने यह कहा..

पांचवी कक्षा की छात्राओं ने बताया कि शिक्षक राम सिंह ठाकुर द्वारा यूनिफार्म का ट्यूनिक उतारकर उनसे डांस कराया गया। मामले में परिजनों ने शिकायत की। जिसके आधार पर राम सिंह ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

-चन्द्रकांत झा, थाना प्रभारी, घमापुर

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
  • Font Size
  • Close