Jabalpur News : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्नान करने के दौरान नर्मदा में डूबे हर्ष रजक (15) पिता सुशील रजक का शव बुधवार सुबह लम्हेटाघाट में मिला। लम्हेटाघाट निवासी हर्ष बीते रविवार को डूब गया था। होमगार्ड के जवान और स्थानीय गोताखोर घटना के बाद से ही हर्ष की तलाश में जुटे थे। नर्मदा में रेस्क्यू किया जा रहा था।
जानता था तैराकी
भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि लम्हेटाघाट निवासी सुशील रजक का बेटा हर्ष रजक तैराकी जानता था। रविवार सुबह वह स्नान करने के लिए लम्हेटाघाट के आश्रम घाट पहुंचा था। नर्मदा में तैरते हुए वह दूसरी ओर चला गया था। वह वहां से तैरते हुए वापस लौट रहा था। वह नर्मदा के बीचों-बीच पहुंचा ही था कि अचानक वह गहरे पानी में चला गया था। उसे पानी में डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने मदद को लेकर शोर मचाया था।
...गहरे पानी में समा गया
कुछ गोताखोरों ने बचाने के लिए पानी में छलांग भी लगाई, लेकिन जब तक वे उसके पास पहुंचे, वह गहरे पानी में समा चुका था। सूचना पर होमगार्ड की टीम के साथ पुलिस पहुंची थी। पुलिस के अनुसार जहां हर्ष डूबा है, वहां लगभग 200 फीट गहराई है। वापस आते वक्त संभवत: उसकी सांस फूली और इसी कारण वह नर्मदा में डूबा।
घंटों बाद पहुंचे थे गोताखोर
रविवार को सुबह 10 बजे घटना हुई थी, लेकिन शाम चार बजे तक रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया था। हर्ष के स्वजन और स्थानीय नागरिक इस देरी से नाराज हो गए हैं। तमाम ग्रामीण थाने पहुंचे थे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया था। बाद में थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी लम्हेटाघाट पहुंचे थे। इधर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih