Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बस स्टैंड स्थित एक ब्लड बैंक में नौकरी करने वाली युवती लूट का शिकार हो गई। घटना रविवार रात जेके अस्पताल के सामने बस स्टैंड की है। वारदात की सूचना पाकर मदन महल व बस स्टैंड पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित युवती ने बस स्टैंड चौकी में लूट की लिखित शिकायत की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रांझी निवासी 30 वर्षीय युवती बंसल ब्लड बैंक बस स्टैंड में नौकरी करती है। रविवार रात ड्यूटी उपरांत वह घर जा रही थी। ब्लड बैंक से चंद कदम दूर जेके अस्पताल के सामने पहुंची थी तभी दो पहिया वाहन पर सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे। एक बदमाश ने उसके हाथ से मोबाइल लूट लिया जिसके बाद वे वहां से भाग गए। इस दौरान युवती चीखती चिल्लाती रह गई। लूट की खबर सुनकर ब्लड बैंक के तमाम कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मदनमहल थाना व बस स्टैंड चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया लिया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। कुछ देर बाद ब्लड बैंक कर्मचारियों के साथ युवती बस स्टैंड चौकी पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने उससे लूट की लिखित शिकायत देने के लिए कहा। शिकायत देकर वह घर के लिए रवाना हो गई।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close
- # Jabalpur News
- # Madhya Pradesh News
- # Crime
- # Mobile