Jabalpur Crime : जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। झंडा बाजार सिहोरा स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। चैनल गेट का ताला तोड़कर मंदिर में घुसे चोरों ने रखी दान पेटियों से करीब ₹1,00,000 नकद तथा चांदी के 13 छत्र व करीब एक किलोग्राम वजनी कलश पार कर दिए। बुधवार सुबह चोरी का पता चला। वारदात की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डाग स्क्वाड खोलेंगे राज
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डाग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। चोरी की एफआइआर दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। भगवान आदिनाथ की प्रतिमा मंदिर परिसर में सुरक्षित मिली। शिवरा पुलिस ने बताया कि झंडा बाजार में श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर है। बुधवार सुबह करीब पांच बजे माली मंदिर का दरवाजा खोलने पहुंचा। परंतु चैनल गेट और गर्भ गृह के दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला। मंदिर के ताले टूटने की सूचना माली ने जैन समाज के वरिष्ठजनों को दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे। पुलिस ने बताया कि गर्भगृह में स्थापित अधिकांश प्रतिमाओं पर चांदी के छत्र चढ़ाए गए थे, जो गायब मिले हैं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- # Jabalpur Crime
- # Jabalpur News
- # Madhya pradesh News
- # Police
- # Parshwanath Digambar Jain Temple
- # Sihora