Jabalpur Crime : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इन दिनों चोरों ने शासकीय संपत्तियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला अधारताल का है, जहां निर्माणाधीन तहसील भवन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। हथियारबंद चोरों ने यहां धावा बोलकर लोहे के कालम काट लिए। इससे चौकीदार भयाक्रांत हो गया।

छह माह से संभागायुक्त कार्यालय की रोक के चलते काम रुका

यह मामला गोल्डन टाउन कठोदा रोड दीनदयाल चौक के पीछे का है जहां पर अधारताल तहसील भवन का निर्माण किया जा रहा। छह माह से संभागायुक्त कार्यालय की रोक के चलते काम रुका है, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने अपना काम यहां पर शुरू कर दिया है। चोरों ने धीरे-धीरे यहां के कालम उखाड़ना शुरू कर दिए हैं। वे बड़े-बड़े कालम काटकर ले गए हैं। यहां चौकीदार भी लगे हैं। खतरनाक चोरों के आगे चौकीदार भी असहाय नजर आ रहे हैं।

... तो पूरे कालम काट कर ले जाएंगे

तहसील भवन का काम करा रहे ठेकेदार विनय जैन ने एसपी आफिस में शिकायत दी। जिसमें अवगत कराया कि रात को चोर धीरे-धीरे कालम काट कर ले जा रहे हैं साथ ही अन्य सामग्री भी चुरा रहे हैं। यहां पर मौजूद चौकीदार मदनलाल सोनी विरोध करते हैं तो उसको भी हथियार दिखाकर डरा देते। ऐसे में ठेकेदार परेशान है कि अगर जल्द संभाग आयुक्त कार्यालय से काम में लगी रोक नहीं हटी तो चोर यहां से पूरे कालम काट कर ले जाएंगे।

पीडब्ल्यूडी पीआइयू के द्वारा निर्माण कार्य

अधारताल तहसील का काम पीडब्ल्यूडी पीआइयू के द्वारा सरकारी ठेकेदार विनय जैन को दिया गया है। उन्होंने बकायदा कालम भी यहां पर खड़े कर दिए। लेकिन कुछ महीने बाद यहां पर शासकीय भूमि पर निजी भूमि होने का दावा एक शिकायतकर्ता ने किया और मामला संभागायुक्त के पास चला गया। अब इस मामले में स्टे लगा हुआ है और प्रकरण संभाग आयुक्त कार्यालय में विचाराधीन है। लेकिन जब तक कि इस चलता है तब तक यहां पर जो कालम आधार का तहसील बनाने के लिए खड़े किए गए हैं उन पर चोरों की नजर लग गई है भारी भरकम कालम को भी मशीनरी से काटकर चोर चुरा कर ले गए हैं।

कार्रवाई अभी नहीं हो पाई

इसकी शिकायत भी ठेकेदार ने एसपी के समक्ष की है लेकिन कोई भी कार्रवाई अभी नहीं हो पाई है। इस मामले में यह भी बात निकल कर सामने आई है कि संभागआयुक्त कार्यालय में जो केस चल रहा है उसमें जिस शख्स ने केस दायर किया है उसको अन्य जगह पर जमीन आवंटित करने की बात भी आ रही है लेकिन अभी तक प्रशासनिक तंत्र ने उसको जमीन आवंटित नहीं की है लिहाजा, इस काम में देरी हो रही है ऐसे में लगातार निर्माण कार्य में देरी तो हो ही रही है साथ ही चोर भी लगातार हावी हो रहे हैं।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp