Jabalpur News :जबलपुर ( नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में आधार कार्ड पंजीयन के लिए अनेक केंद्र संचालित हैं। लोगों के आधार-पंजीयन के लिए आवेदन भी जमा हो रहे हैं, लेकिन आधार कार्ड बनने में वक्त अधिक लग रहा है। इसी तरह से आवेदनों के निरस्त होने के मामले भी बढ़े हैं।

करीब तीन महीने पहले तक आधार कार्ड पंजीयन के लिए आवेदन के बाद हफ्ते भर में आधार कार्ड बन कर आ जाते रहे। कई बार तो दो और तीन दिनों में भी आवेदकों के आधार कार्ड बन कर यूडीएआई की साइट पर अपलोड हो गए। लेकिन बीते कुछ हफ्तों के दौरान पंजीयन के लिए आनलाइन आवेदन किए जाने के बाद लगने वाले समय मेंं इजाफा हुआ है। कई बार डेढ़-डेढ़ महीने तक भी लोगों के आधार कार्ड पोर्टल पर नहीं अपलोड हो पा रहे। बताया जाता है कि पहले आनलाइन आवेदन के बाद तीन से पांच दिनों में यूडीएआई दिल्ली के लिए पैकेट अपलाेड हो जाते थे। इस प्रक्रिया में भी अब समय लगने लगा है। अब इस प्रक्रिया में ही 10-10 दिन लग रहे हैं। इसके बाद दिल्ली स्तर से भी काम की रफ्तार में कमी आई है। इसी प्रकार से आवेदकों के आवेदन निरस्त होने के मामलों में भी वृद्धि हुई है। जिम्मेदार भी मानते हैं कि ऐसा हाे सकता है, लेकिन इसके लिए उनके अपने तर्क हैं। वो इसे कागजातों के सत्यापन से जोड़ कर देख रहे हैं।

वर्जन-

जिले से आधार पंजीयन के लिए आनलाइन आवेदन किया जाता है। बनाने का काम यूडीएआई दिल्ली से होता है। प्रक्रिया मेें लगने वाले समय में घट-बढ़ हो सकती है। लेकिन, जहां तक आवेदन निरस्त होने की बात है तो वो डाक्यूमेंट की वैधानिकता और पिक्चर-क्वालिटी पर निर्भर करता

Posted By: Jitendra Richhariya

Mp
Mp
 
google News
google News