Balaghat News :बालाघाट, नईदुनिया प्रतिनिधि। गरीबी और अभावों में पली-बढ़ीं काजल मेश्राम मध्‍यप्रदेश शासन व बालाघाट जिला प्रशासन के सहयोग से आस्‍ट्रेलिया में दो वर्षों तक भौतिक शास्‍त्र में शोध अध्‍ययन करेंगी। काजल की कक्षाएं जुलाई से प्रारंभ होंगी। काजल का संघर्ष युवाओं के लिए एक नजीर की तरह है। काजल बालाघाट जिले के छोटे से ग्राम तिलपेवाड़ा की रहने वाली हैं।

परिवार में छोटे भाई और बहन

कालज के परिवार में एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है। काजल ने बताया कि उन्‍हें कक्षा 6वीं से ही हट्टा के छात्रावास में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन कम उम्र होने के कारण वह छात्रावास छोड़कर आ गईं। हट्टा में 8वीं तक की पढ़ाई करने के बाद बालाघाट के शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में प्रवेश लिया और छात्रावास में रहकर पढ़ाई की। अनुसूचित जाति वर्ग में कक्षा 10वीं में जिले में प्रथम स्‍थान पर आई थीं। छात्रावास में रहकर ही पीजी कालेज से 77% अंकों के साथ बीएससी किया।

पैसों की कमी आड़े आई

काजल ने बताया कि जेईई की परीक्षा भी पास कर ली थी लेकिन पैसों की कमी आड़े आ गई। बाद में यूपीएससी करने का मन बनाया, लेकिन यहां भी गरीबी और पैसों के अभाव ने इस सपने को भी पूरा होने नहीं दिया। इसके बाद उसने अमेरिका, ब्रिटेन और आस्‍ट्रेलिया में भौतिक में रिसर्च वर्क के लिए आनलाइन आवेदन किया। सभी स्‍थानों पर चयन हो गया, लेकिन अधिक रुपये लगने के कारण अमेरिका या ब्रिटेन जाना मुश्किल लग रहा था।

जनसुनवाई में पहुंचीं और कलेक्‍टर को बताई समस्‍या

काजल का चयन आस्‍ट्रेलिया की नेशनल यूनिवर्सिटी में एस्‍ट्रोलाजी एंड एस्‍ट्रोफिजिक्‍स में रिसर्च के लिए हुआ। यह दो साल का कोर्स है। काजल बताती हैं कि मां दूसरों के घर छोटे-मोटे काम कर हमको पढ़ा रही हैंं। उनके लिए काजल को आस्‍ट्रेलिया भेजना असंभव था। काजल मदद की आस लेकर कलेक्‍ट्रेट में जनसुनवाई में पहुंची और कलेक्‍टर को अपनी समस्‍या बताई।

कलेक्‍टर की पहल पर छात्रवृत्ति स्‍वीकृत

कलेक्‍टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने आदिम जाति कल्‍याण विभाग से काजल के लिए विदेश अध्‍ययन छात्रवृत्ति स्‍वीकृत कराई। कलेक्‍टर की पहल पर आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा उसके विदेश में पढ़ाई के दौरान रहने का खर्च वहन करने की स्‍वीकृति प्रदान की। काजल आस्‍ट्रेलिया में अपना रिसर्च वर्क पूरा करने के बाद इसरो में सेवाएं देना चाहती हैं।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp
Mp