Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि) । शहर को महानगर सा विकसित करने और नागरिकों को नए जबलपुर की सौगात देने के लिए महापौर ने मुख्यमंत्री से चार हजार करोड़ रुपये का पैकेज देने की मांग की है। महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रथम चरण के लिए चार हजार करोड़ रुपये की राशि अतिरिक्त रूप से प्रदान करने की मांग की है। ये सूचना जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ-साथ मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल को भी पत्र द्वारा दी है।
इन कार्यों के लिए मांगी राशि-
मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि शहर के नागरिकों के लिए नर्मदा रिवर फ्रंट, अंर्तराष्ट्रीय क्रिक्रेट स्टेडियम, 79 वार्डो में संजीवनी क्लिनिक, प्रत्येक वार्डो में एक-एक स्मार्ट स्कूल, फ्लाई ओव्हर निर्माण, मल्टी लेवल पार्किंग, अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंगपूल एवं आडिटोरियम, यूथ होस्टल, कामर्शियल कलस्टर निर्माण, स्वच्छता व अन्य महत्वपूर्ण सड़कों तथा अद्योसंरचना सहित ऐसे करीब 20 कार्य चिंहित कराने जाने की बात कही है। जिससे जबलपुर वास्तव में महानगर का रूप ले सकेगा।
ये प्रमुख कार्य कराए जाने पर दिया जोर-
- नर्मदा नदी के कालीघाट से तिलवारा घाट तक नर्मदा रिवर फ्रंट, समस्त घाटों का विकास, ग्वारीघाट एवं तिलवारा घाट में रोपवे, लेजर शो जिसमें मां नर्मदा, महाभारत, रामायण एवं अन्य का फिल्मांकन कर प्रदर्शन के लिए मांगे गए हैं।
- अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य कराया जाना बताया गया है।
- पश्चिम मध्य रेलवे से जमीन की अदला-बदली कर बंद नेरोगेज की भूमि पर सड़क एवं अन्य निर्माण करने हेतु जबलपुर रेल्वे स्टेशन समीप स्थित स्टेट फारेस्ट आफिस को रेलवे को देकर बदले में नेरोगेज की जमीन लेकर उस सड़क निर्माण कार्य कराना।
- शहर में जल प्लावन को रोकने के लिए बड़े नालों का निर्माण कार्य।
निर्माण एवं अन्य कार्य हेतु राशि रूपये 200 करोड़ रुपये की मॉंग की गयी है।
- समस्त वार्डो मे 79 संजीवनी क्लीनिक मे से पूर्व में स्वीकृत 43 के अतिरिक्त शेष 36 और अतिरिक्त क्लीनिक निर्माण ।
- प्रमुख पर्यटन स्थल धुंआधार, चौसठ योगनी, मदन-महल किला एवं पिसनहारी की मढ़िया पर रोपवे विकास कार्य ।
-व्यस्ततम मार्ग घमापुर से अब्दुल हामिद चौक तक फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के लिए राशि की अावश्यकता।
-यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने मल्टीलेबल पार्किग का निर्माण कराया जाना है।
- जबलपुर विकास प्राधिकरण व अन्य शासकीय संस्थानों की एक हजार एकड़ भूमि नगर निगम,स्मार्ट सिटी को देकर विकास कार्य कराये जाने हैं।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close