मध्यप्रदेश नगरीय विकास और आवास विभाग के मुख्य सचिव नितिन व्यास और नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव 22 जनवारी को नगर निगम के आला अधिकारियों के साथ वसूली से लेकर स्वच्छता की समीक्षा करेंगे। बैठक सुबह 10 बजे से होटल कल्चुरी में होगी। इस दौरान शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां समीक्षा होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर पीएम स्वनिधि लक्ष्य एवं उपलब्धि, खातों का युक्तिकरण, दीनदयाल रसोई के साथ आने वाले पांच साल का रोडमैप तैयार करने को लेकर चर्चा होगी। इसमें संभाग आयुक्त से लेकर निगम के आयुक्त समेत निगम का पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद होगा।
विनायक राव देशपांडे का एक दिवसीय प्रवास आज:
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संपर्क महाअभियान के अखिल भारतीय सह प्रमुख एवं विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे का 22 जनवरी को दिल्ली से जबलपुर नगर आगमन सुबह 7 बजे हो रहा है। वे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संपर्क महाअभियान समिति के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात में नागपुर के लिए रवाना होंगे।
Posted By: Brajesh Shukla
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Today In Jabalpur: special
- #जबलपुर हिंदी न्यूज
- #program
- #Mp news
- #जबलपुर हिंदी न्यूज
- #खास
- #मप्र न्यूज
- #कार्यक्रम