Jabalpur News : जबलपुर,नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के पनागर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में उमड़ी भीड़ की वजह से पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में खलल पड़ रहा है। भीड़ की वजह से परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी आ रही है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र पनागर ने पनागर थाना प्रभारी को यातायात सुगम बनाने के लिए पत्र लिखा है।
बता दें कि पाचवीं और आठवीं की परीक्षा 25 मार्च को प्रारंभ हुई है। इसी दौरान 25 मार्च से 31 मार्च तक श्रीमद भागवत कथा पनागर में आयोजित हुई है। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पत्र में बताया गया है कि परीक्षा में अधिकारी,कर्मचारी और छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना अनिवार्य है लेकिन कार्यक्रम अत्याधिक भीड़ होने की वजह से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है ऐसे में विभाग ने पुलिस ने आवाजाही में सहयोग मांगा है।
श्री बागेश्वर धाम छतरपुर के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज पनागर में श्रीमद भागवत कथा कर रहे हैं। 31 मार्च तक शाम चार बजे से रात आठ बजे तक संगीतमय भागवत कथा होगी। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- # Jabalpur News
- # Madhypradesh News
- # Shri Bageshwar Dham
- # 5th
- # 8th board exam
- # Chhatarpur
- # Pt. Dhirendra Krishna Shastri Maharaj
- # Panagar
- # Shrimad Bhagwat Katha