जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि।
डुमना नेचर पार्क के भीतर चलने वाली छुक-छुक ट्रेन अगले सप्ताह से फिर दौड़ने लगेगी। कोरोनाकाल के दौरान इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था। इसके बाद बारिश में पटरियों की मरम्मत न होने से ट्रेन नहीं चल पा रही थी।डुमना नेचर पार्क में परिवार के साथ घूमने जाने वाले बच्चों के लिए ट्वाय ट्रेन आकर्षण का केंद्र होती थी। बच्चे इस ट्रेन का भरपूर आनंद लेते रहे। छुटि्टयों के दिन में तो ट्रेन के कारण पार्क में बच्चों की भीड़ इतनी अधिक रहती थी कि नंबर आने में ही घंटों लग जाते थे, लेकिन कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के कारण पार्क बंद होते ही ट्रेन भी बंद कर दी गई थी। इसके बाद अनलाक के दौर में पार्क खुले करीब दो माह हो गया लेकिन ट्रेन चालू नहीं हो सकी। इस वजह से डुमना नेचर पार्क घूमने जाने वाले बच्चों में काफी मायूसी रही। इसी वजह से नगर निगम प्रशासन ने अगले सप्ताह से इस ट्रेन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि बच्चे उसका आनंद ले सकें।
हर साल बदलती है स्लीपर:
भंवरताल गार्डन से डुमना नेचर पार्क में शिफ्ट की गई ट्वाय ट्रेन की पटरियों बीच में लगी स्लीपर बारिश में खराब हो जाती है। इनमें बहुत सी स्लीपर को हर साल बदलना पड़ता है। इस साल भी ट्रेन शुरू होने में हुए विलंब का कारण यही स्लीपर रहीं जिनके बदलने का काम शुरू हो चुका है।
-----------|
ट्वाय ट्रेन की स्लीपर को बदलने का काम शुरू हो चुका है। अगले सप्ताह बच्चों के मनोरंजन के लिए यह ट्रेन दौड़ना शुरू कर देगी।
- आदित्य शुक्ला, उद्यान अधिकारी
Posted By: Brajesh Shukla
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे