जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुलिस ने धनवंतरी नगर क्षेत्र में कार्रवाई कर दो खाईबाज सटोरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इनके कब्जे से नकद 1 लाख 5 हजार 900 रुपये तथा 14 बोतल अंग्रेजी शराब एवं मोबाइल जब्त की गई है। ये खाईबाज सटोरिए आनलाइन यूपीआइ ट्रांजेक्शन के माध्यम से सट्टे की रकम का लेने देन करते थे। यह कार्रवाई धनवंतरी नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से की।
एसपी को मिली थी मुखबिर से सूचनाः
दरअसल पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 90 क्वार्टर संजीवनी नगर रेलवे ट्रैक के किनारे जग्गू कोरी नाम का व्यक्ति मोबाइल पर सट्टे की खाई बाजी कर रहा है। सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई किए जाने के लिए आदेशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए दो खाईबाज सटोरियों को मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टे की खाई बाजी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
ऐसे की गई कार्रवाईः
थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा ने बताया कि चौकी प्रभारी धनवंत्री नगर सतीश कुमार झारिया के नेतृत्व में थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। जहां नब्बे क्वाटर रेल्वे लाइन के किनारे संजीवनीनगर में मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने नाम पता पूछने पर अपना जग्गू उर्फ जगनारायण कोरी (पटैल) उम्र 54 वर्ष निवासी संजीवनीनगर बताया। वहीं कब्जे में रखा मोबाइल को चैक करने पर सट्टा के लेन देन का रिकार्ड मिला जिसने पूछताछ पर मोबाइल पर सट्टा लेना बताया एवं फोन-पे के माध्यम से रुपयों का लेनदेन करना स्वीकार करते हुए राहुल साहू निवासी मदर टेरेसा नगर को सट्टा देना एवं अमित बर्मन, बबलू आसवानी, विमल रजक से सट्टा लेना बताया। मोबाइल चेक करने पर सट्टा का संपूर्ण लेन देन व्हाटस एप चैट में होना पाया गया ।
कब्जे से ये मिलाः
पुलिस द्वारा सटोरिए जग्गू के घर की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर घर में अवैध रूप से 14 बाटल अंग्रेजी शराब जिसमें टीचर-1 बाटल, रेड लेवल- 1 बाटल, 100 पाईपर- 1 बाटल, वेट 69 - 4 बाटल, एमबी रम 2 लीटर की - 1 बाटल, आर एस कम्पनी 2 लीटर वाली- 1 बाटल, ओल्ड स्मगलर- 1 बाटल, एंटीक्यूटी- 1 बाटल, व्हाइट फोक्स- 1 बाटल, सटोनी वाईन -1 बाटल, काजू फैनी- 1 बाटल कीमती लगभग 22 हजार 500 रूपये की रखी मिलीं, आरोपित के कब्जे से उक्त 14 बाटल अंग्रेजी शराब एवं नगद 45 हजार 900 रूपये , स्क्रीनशाट की 59 प्रति, 1 केलकुलेटर, वीवो कंपनी का मोबाइल जब्त करते हुए आरोपितों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, सट्टा एक्ट एवं अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर मदर टेरेसा नगर में दबिश देते हुए राहुल साहू उम्र 33 वर्ष को पकड़ा गया। मोबाइल चेक करने पर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा लेना पाया गया। राहुल साहू के कब्जे से मोबाइल एवं नगद 60 हजार रुपये जब्त करते हुए पूछताछ कर अन्य सटोरियों की धरपकड़ जारी है।
कार्रवाई में इनकी रही भूमिका भूमिकाः
दो खाई बाज सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने में चौकी प्रभारी धनवंत्री नगर उप निरीक्षक सतीश कुमार झारिया, आरक्षक रजनीश यादव एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र विलौहा, प्रधान आरक्षक व्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल, मोहित, वीरेन्द्र सिंह तथा साईवर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक आदित्य, अभिजीत भट्टाचार्य की भूमिका रही।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close