जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। गढ़ा थाना क्षेत्र में मारुति मंडपम के पास पत्थर पटक कर एवं धारदार हथियार से हमला कर अज्ञात हमलावरों ने युवक की हत्या कर दी है| शनिवार सुबह लोगों ने देखा तो सूपाताल में मारुति मंडपम के पीछे गली में युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी थी| वारदात की सूचना मिलते ही सीएसपी तुषार सिंह, एफएसएल टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया|
सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि मारुती मंडपम के पीछे गली में एक चबूतरे के पास सड़क किनारे सूपाताल में एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी है| पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास पूछताछ करते हुए मृतक की शिनाख्त की गई| प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक उजारपुरवा निवासी 21 वर्षीय सौरभ वाल्मीकि है, जो कुछ समय पहले तक गढ़ा चौहानी में रहता था| अब तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मृतक सौरभ नशा करने का आदी था, बीती रात उसे कुछ लोगों के साथ क्षेत्र में देखा गया था| सौरभ किन लोगों के साथ में था एवं किस रंजिश के कारण उसकी हत्या की गई है, इसका पता लगाया जा रहा है|
घर में घुसा था कोबरा
जबलपुर। भेड़ाघाट चौराहे के पास रहने वाले निकलेश विश्वकर्मा के घर रात में जहरीला कोबरा घुस गया। काले कोबरा को देख घरवालों में हड़कंप मचा रहा। दरअसल रात 11 बजे निकलेश विश्वकर्मा के घर में बने स्टोर रूम में एक चार फीट लंबा कोबरा सांप चूहा खाने के लिए घात लगाए बैठा था। निकलेश ने तुरंत ही सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी। सर्प विशेषज्ञ ने सुरक्षित तरीके से कोबरा को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। विषधर के पकड़े जाने पर सभी ने राहत की सांस ली।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close