Jabalpur News : जबलपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। तिलवारा पुल से आगे जोधपुर पड़ाव पर रविवार दोपहर 1.45 बजे बेलगाम ट्रक के कारण कोहराम मच गया। सड़क पर अनियंत्रित हुए इस ट्रक ने एक स्कार्पियो व एक कार को टक्कर मार दी। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि वाहनों में सवार लोगों को गंभीर जोखिम नहीं उठाना पड़ा। दो वाहनों को टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इस दौरान कुछ देर के लिए हाइवे पर आवागमन प्रभावित हुआ। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तिलवारा पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों को सड़क से हटाया जिसके बाद आवागमन सुचारू हो पाया। पुलिस ने बताया कि अचानक ब्रेक न लगने के कारण चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा था। गनीमत रही कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों की गति नियंण में थी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रक यूपी 94 टी 9090 में अनाज लोड था जो सिवनी की तरफ जा रहा था।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close