जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। निर्माणाधीन मकान की बीम में छिपाकर कच्ची शराब बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव में की गई। तस्कर दौलत मल्लाह 45 वर्ष के कब्जे से 67 लीटर शराब जब्त की गई। बेलखेड़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दौलत अपने निर्माणाधीन मकान में कच्ची शराब का अवैध कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश दी। निर्माणाधीन मकान में बीम के भीतर प्लास्टिक के सात गुम्मे मिले जिसमें 67 लीटर शराब पाई गई।

इन दिनों शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों से शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। लोग बेखौफ होकर शराब की तस्करी में लगे हुए हैं। इसकी वजह से अपराधों में भी इजाफा हो रहा है। कई जगहों पर शराब बिना रोक-टोक के अवैध तरीके से बेची जा रही है। इसमें पुलिस और आबकारी की टीम भी छुटपुट कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों की औपचारिकता निभा लेती है, लेकिन इस कारोबार में शामिल बड़े लोगों तक पहुंचने में उनकी रुचि नहीं दिखाई देती है। यही वजह है कि शराब का अवैध कारोबार थमता नहीं आता है।

गोहलपुर में टूटा सूने घर का ताला

न्यू नर्मदा नगर गोहलपुर निवासी मनोज कुमार मिश्रा 35 वर्ष के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। पुलिस ने बताया कि मनोज की पत्नी गत दिवस बच्चों सहित मायके चली गई थी, जिसके बाद मनोज भी कहीं और चला गया था। दो दिन बाद वह घर लौटा तो दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला। कमरे में रखी आलमारी के लाकर से पांच हजार रुपये नकद तथा चांदी के जेवर गायब थे। एफआइआर दर्ज कर गोहलपुर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। इधर, दत्त एंड राबरा काम्लेक्स कटंगा की पार्किंग में खड़ी चिरंजीबी महापात्रा की बुलेट मोटरसाइकिल चोरों ने पार कर दी। गोरखपुर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

Posted By: Mukesh Vishwakarma

Mp
Mp