जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भीषण गर्मी के जलक्रीड़ा की बात ही निराली है। ऐसे में इसके उपाय पर बल दिया जाने लगा है। नगर निगम से मांग की जा रही है कि वह स्विमिंग पूल को ठीक करवाए। इस मांग को पूरा करने की दिशा मेें ठोस प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इसके बेहतर नतीजे शीघ्र सामने आने की पूरी उम्मीद है। शहर के नागरिकों को जल्द मिलेगा स्विमिंग पूल में जलक्रीड़ा का आनंद शीघ्र मिले। इसी मंशा से भंवरताल स्थित नगर निगम के स्विमिंग पूल की व्यवस्था देखने प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी पहुंचे। उन्होंने स्विमिंग पूल की साफ सफाई, स्वच्छ जल भरने आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य जरूरी सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। प्रभारी निगमायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान स्विमिंग पूल का संचालन स्थगित कर दिया गया था जिसे अब शीघ्र ही सर्वसुविधायुक्त तरीके से प्रारंभ कराया जाएगा।निरीक्षण के दौरान खेल अधिकारी राकेश तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।सभी ने कमियों का जायजा लिया। ठोस उपाय करने के निर्देश जारी किए गए।
नगर निगम ने ग्वारीघाट में की चालानी कार्रवाई
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्वारीघाट के घाटों में पूजन सामग्री विक्रेताओं तथा श्रद्धालुओं के द्वारा पालीथिन, प्लास्टिक, थर्माकोल, एकल प्लास्टिक गिलास के उपयोग करते पाए जाने पर पांच चालान किए गए। इस दाैरान 1400 रुपये स्पाट फाइन वसूल किया गया। इसके साथ ही ग्वारीघाट सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं से पालीथिन जप्त की गई। 20 किलो पालीथिन कैरी बैग व पांच किलो थर्माकोल की प्लेट गिलास, कप ग्वारीघाट से जब्त किए गए। कार्रवाई में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मोनिका तुमराम तथा सुपरवाइजर शामियाल, सुरेश, जी राजा, विष्णु व जिला प्रशासन से प्राप्त होमगार्ड के जवान सुशील झारिया, संदीप मेढ़े के द्वारा कार्रवाई की गई। नर्मदा किनारे किसी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त न करने का निर्णय लिया गया है। इस सिलसिले में अभियान को गति दी गई है।
Posted By: Mukesh Vishwakarma
- Font Size
- Close