Jabalpur News : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर के उपनगरीय क्षेत्र अधारताल में पति-पत्नी की त्रासदी सामने आई। दरअसल, पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके दसवें दिन पति ने भी वही कदम उठा लिया। पत्नी ने फांसी लगाई थी, जबकि पति ने जहर खा लिया। गुरुवार को निश्चेत अवस्था में उसे मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अधारताल पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद स्वजनो को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।
खामोश रहने लगा था दिलीप
अधारताल पुलिस के अनुसार हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी दिलीप पटेल का विवाह डेढ़ साल पूर्व रांझी निवासी प्रीति पटेल से हुआ था। प्रीति ने 15 मई को फंदे पर लटककर जान दे दी थी। 16 मई को यह जानकारी पुलिस को लगी। पुलिस उसके घर पहुंची और शव का पीएम कराया। घटना के बाद से दिलीप खामोश रहने लगा था। वह मानसिक अवसाद में चला गया था। गुरुवार रात उसने रोजाना की तरह स्वजनों के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सो गया था।
आवाज दी, दरवाजा तोड़ा, ले गए अस्पताल
देर रात न जाने क्या हुआ कि दिलीप ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। शुक्रवार सुबह जब वह निर्धारित समय तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो स्वजनों ने उसे आवाज दी। दरवाजा नहीं खुला, तो इसकी सूचना डायल 100 को दी गई। आसपास के लोग वहां जमा हो गए। पुलिस पहुंची, तो दिलीप के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। वह बिस्तर पर निश्चेत अवस्था में पड़ा था। स्वजन उसे तत्काल निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। स्वजन उसे मेडिकल लेकर पहुंचे, जहां दिलीप को मृत घोषित कर दिया गया।
Posted By: Dheeraj Bajpaih