जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भेड़ाघाट के धुआंधार पहुंची एक महिला ने व्यू प्वाइंट से नर्मदा में छलांग लगा दी। चंद पल में वह लगभग 75 फीट नीचे पानी नजर आई। यह देखते ही वहां मौजूद पर्यटकों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर वहां मौजूद भेड़ाघाट थाने में पदस्थ हवलदार हरिओम वैश्य पत्थरों के सहारे नीचे उतारा। इसी दौरान गोताखोरों ने पानी में छलांग लगा दी। तब तक महिला नर्मदा में लगभग 50 फीट तक बह गई थी। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद नर्मदा की तेज धार से महिला को तलाशा और किनारे तक लाए। हरिओम और गोताखोर काफी मशक्कत के बाद महिला को ऊपर लाए। महिला बेहोश हो गई थी। उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। पुलिस के अनुसार पानी में गिरने के कारण महिला का एक पैर और एक हाथ में फ्रेक्चर आ गया है। वह कौन है और उसने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है।
जहर खाने से मौत :
जहर खा लेने के कारण खितौला में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। पुलिससेन बताया कि लखराम मोहल्ला निवासी हरिलाल कोल पल्लेदारी करता था। शुक्रवार शाम हरिराम घर में बेहोश होकर गिर गया। पत्नी कंचन उसे तत्काल सिहोरा अस्पताल ले गई, जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन जबलपुर ले जाते-जाते उसकी मौत हो गई। परीक्षण के दौरान डाक्टर्स ने बताया कि हरिराम ने जहर खाया था। जिस कारण उसकी मौत हुई। शनिवार को पुलिस ने शव का पीएम करवाते हुए कारणों की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि विश्व प्रशिद्ध भेड़घाट में स्थित धुंआधार जल प्रपात में दुनिया भर से लोग पहुंते हैं। जिसमें हजारों लोग रोजाना घूमने आते हैं। जबकि कुछ लोग जिंदगी और लड़ाई झगड़े से परेशान होकर यहां मौत को गले लगाने चले आते हैं। कुछ इसी प्रकार बीते वर्ष से अब तक लगभग 6 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। जिसे लेकर पुलिस ने आसपास स्थानीय गोताखोरों की भी तैनाती की है।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close