Jabalpur Crime : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पुलिस ने पाटन में युवती के अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। दरअसल, युवती की हत्या उसके ही विवाहित प्रेमी की पत्नी ने की थी। आरोपित महिला को गिरफ़्तार कर लिया गया है। यह जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने दी।
उन्होंने बताया कि महिला का विवाह नौ साल पूर्व दलपतपुर निवासी युवक से हुआ था। उसकी बेटी है। वह पांच साल पूर्व उसने पति को छोड़ा और मायके में रहने लगी थी। जहां गांव के ही युवक से उसके प्रेम सबंध बन गए। कई बार पत्नी ने पति और प्रेमिका को बात करते भी देखा था। 21 मई को युवक, उसकी पत्नी और युवती एक समारोह में शामिल होने पनागर गए थे। जहां महिला ने पति और प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। तभी उसने हत्या का प्लान बना लिया था।(
23 मई को युवती के साथ महिला भी बस से पाटन आई। उसके बाद वह उसे कालेज रोड स्थित झाड़ियों में ले गई। जहां गर्मी अधिक होने का झांसा देकर युवती को बैठा लिया। युवती फोन पर बात कर रही थी, तभी महिला ने स्कार्फ से उसका गला घोंटा और उसे मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद महिला ने युवती का मोबाइल और बैग झाडि़यों में फेंका और वहां से अपने घर चली गई। पुलिस ने महिला को पकड़ा, तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन कड़ी पूछताछ में वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने युवती का मोबाइल और बैग सहित अन्य सामान जब्त किया।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
- # Jabalpur Crime
- # Jabalpur News
- # Madhya pradesh News
- # Police
- # Patan
- # Dalpatpur
- # Belkheda
- # Paurikhurd
- # Hatya