जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 18 मार्च को आयुध निर्माणी दिवस रहता है। इस दिन कालांतर में सभी आयुध निर्माणियों में कार्यक्रम होते थे, लेकिन रक्षा कंपनियों के निर्माण के बाद फैक्ट्रियों में हाेने वाले ये आयोजन बंद हो गए। निर्माणी प्रबंधन भले इस दिवस को नहीं मना रहा, लेकिन नई रक्षा कंपनियों के कर्मचारियाें ने आयुध निर्माणी का 222 वां स्थापना दिवस को पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने एक अक्टूबर 2021 को आयुध निर्माणी बोर्ड को सात रक्षा कंपनियों में बांट दिया था। इसके बाद से ही निर्माणियों में 18 मार्च को आयुध निर्माणी दिवस मनाए जाने का सिलसिला थम गया था। बावजूद इसके कामगार आयुध निर्माणी दिवस को भावनात्मक नजरिए से लेते हैं। इसलिए सभी आयुध निर्माणियों में इस मौके पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए।
ओएफके में निकली प्रभात फेरी:
एआईडीइएफ, बीपीएमएस, सिड्रा और एनपीडीइएफ के आह्वान पर सुबह साढ़े छह बजे ओलंपिक ग्राउंड खमरिया से प्रभात फेरी निकाली गई, जो संपूर्ण स्टेट का भ्रमण करते हुए गेट नंबर-एक पर समाप्त हुई। इसके बाद उत्साह के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गए और शहीद स्मारक में आयुध बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मिष्ठान्न वितरण किया गया। इस मौके पर रूपेश पाठक, अर्नब दासगुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र चढ़ारिया, प्रेम लाल सेन, अजय यादव, रमाकांत यादव, भरत भूषण ओझा, सत्येंद्र सिंह, डीके पांडे, शशि भूषण पासवान, हरिहर मीना, दिनेश सिंह आदि उपस्थित रहे। इसी कड़ी में सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक एवं एनडीएनजीएसए सुपरवाइजर एसोसिशन की ओर से भी शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान आनंद शर्मा, अमित चौबे, विवेक शर्मा, आनंद गोस्वामी, राजेश खन्ना, राजेंद्र दुबे, अनूप डोंगरे, नारायण विश्वकर्मा, अखिलेश पटेल, अनुपम भौमिक, अनिल गुप्ता, हृदेश यादव, जीजो सी जैकब, राकेश जायसवाल, जीवन सिंह, संतोष सिंह, उदय जायसवाल, महेंद्र रजक, धर्मेंद्र रजक, आशीष तिवारी, आनंद तिवारी, राजीव रंजन राय, मो. नसीम, रमेश यादव, चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित रहे।
जीसीएफ में ली गई शपथ:
गन केरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) में भी आर्डिनेंस फैक्ट्री डे मनाया गया। यहां सुबह के वक्त कर्मचारियों को बैच लगाए गए। वहीं दोपहर 12.45 बजे मुख्य द्वार के सामने शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इन कार्यक्रमों में आल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन, बीपीएमएस सिंड्रा एवं आईओएसएस एसोसिएशन भी शामिल रही। शपथ ग्रहण समारोह में एआईडीइएफ के राष्ट्रीय सचिव एसएन पाठक, रोहित यादव, राजा पांडे, उत्तम विश्वास एवं अन्य संगठनों से राकेश रजक, लक्ष्मी पटेल, अजय रजक, शरद बोरकर आदि उपस्थित रहे।
जीआइएफ में बांटी गई मिठाई :
ग्रे आयरन फाउंड्री (जीआईएफ) में संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा आयुध निर्माणी दिवस मनाया गया। इस दौरान कर्मचारियों को बैच लगाकर मिठाइयां बांटी गईं। इस अवसर पर संयुक्त संघर्ष समिति के मनोज साहू, राकेश दुबे, प्रेमशंकर सहित अनेक लोग शामिल रहे।
वीएफजे में ली गई प्रतिज्ञा:
वाहन निर्माणी जबलपुर में इस अवसर पर व्हीकल स्टेट परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई, जो गेट नंबर एक से शुरू हुई और छह नंबर गेट पर समाप्त हुई। प्रभात फेरी के समापन अवसर पर सभी कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली कि वो पुरानी विरासत को भारत सरकार के आधीन एकीकृत संगठन के स्वरूप में हमेशा प्रतिष्ठापित रखेंगे। इस अवसर पर निर्माणी के सभी यूनियनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Posted By: Jitendra Richhariya
- Font Size
- Close