रेलवे सुरक्षा बल अभियान
चलाकर दे रहा समझाइश
मेघनगर। नईदुनिया न्यूज
रेलवे सुरक्षा बल की ओर से सुरक्षा के लिए समय-समय पर कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत वर्तमान में रेलवे पुलिस द्वारा 'दोस्ती' अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को रेलगाड़ियों पर पत्थर नहीं मारने तथा रेलवे ट्रैक पर पत्थर नहीं रखने की समझाइश देते हुए संकल्प दिलाया जा रहा है। गांवों, स्कूलों तथा आवासीय क्षेत्र में दोस्ती अभियान के पोस्टर और पेंपलेट लगाकर कार्यशाला भी आयोजित की जा रही है। साथ ही रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे फाटक पर भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभियान चलाया जा रहा है। थाने पर उपलब्ध टवेरा वाहन को भी बैनरों द्वारा सुसज्जित किया गया है। रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी यासिन मलिक ने बताया कि मेघनगर रेलवे पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन झाबुआ और मुंबई के पदाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन मेघनगर पर स्टेशन मास्टर कार्यालय के पास चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क स्थापित करने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।
16 जेएचए 17 -मेघनगर में रेलवे पुलिस ने दोस्ती अभियान चलाया।
Posted By: Nai Dunia News Network