पेटलावद (नईदुनिया न्यूज)। ग्राम बावड़ी में किसानों की भूख हड़ताल एसडीएम के आश्वासन के बाद खत्म हो गई। एसडीएम बुधवार रात में गांव पहुंचे और जमीन पर बैठकर किसानों की समस्याएं सुनीं।
बुधवार को पेटलावद के ग्राम बावड़ी में किसानों ने फसल बीमा योजना में क्लेम नहीं मिलने व किसान सम्मान निधि सहित अन्य समस्याओं के लिए भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। सुबह 11 बजे बावड़ी में जिले सहित तहसील के अधिकारी पहुंचे, लेकिन उन्हें किसानों का आक्रोश झेलना पड़ा था। दोपहर 2 बजे सभी अधिकारी बावड़ी से पुनः लौट गए। इसके बाद रात में पेटलावद एसडीएम शिशिर गेमावत किसानों से मिलने पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद एसडीएम ने जमीन पर बैठकर पीड़ित किसानों की फरियाद सुनी। उन्होंने पीड़ित किसानों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और मामले में लापरवाह पटवारी को पीएम सम्मान निधि में किसानों के नाम नहीं जुड़ने को लेकर फटकार भी लगाई और 15 दिन का अल्टीमेटम दे दिया। इसके बाद किसानों ने भूख हड़ताल खत्म की। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और खूब तारीफ हो रही है।
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड़, महामंत्री जितेंद्र पाटीदार और तहसील अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार ने बताया कि अभी एसडीएम के आश्वासन पर हम भूख हड़ताल खत्म कर रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री, राज्यपाल व कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन इस समस्या को लेकर सौंपा है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही किसानों को उनका हक मिलेगा। और अगर आने वाले दिनों में किसानों को खराब फसलों का क्लेम नहीं मिला तो फिर हम बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेंगे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे