झाबुआ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंदजी की जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला चिकित्सालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता की। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए सबसे पहले भाजयुमो जिलाध्यक्ष चौहान ने रक्तदान किया। उसके बाद अपने संदेश में उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा और कोई पुनीत कार्य नहीं है। यदि रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचती है, तो यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। जीवन में प्रत्येक मनुष्य को कम से कम एक बार तो रक्तदान जरूर करना चाहिए। चौहान ने बताया कि झाबुआ जिला आदिवासी बहुल है। यहां के लोग जागरूकता के अभाव में अपने परिवार के सदस्यों को भी एनीमिया (खून की कमी) होने पर ब्लड ग्रुप मैच होने के बाद भी रक्त देने से कतराते हैं। उनमें यह भ्रांति है कि यदि वे खून देंगे तो उनमें शारीरिक कमजोरी आ जाएगी, जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है। 55 वर्ष से कम उम्र का प्रत्येक व्यक्ति 3-3 माह के अंतराल में ब्लड डोनेट कर सकता है।
अन्य युवाओं ने भी किया रक्त दान
इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष चौहान के साथ अतुल चौहान सहित अन्य युवाओं ने भी रक्तदान शिविर में सहभागिता कर रक्तदान किया। रक्तदान के बाद उनके लिए एनर्जिक ड्रिंक की भी व्यवस्था की गई। बाद सभी ने उत्साहपूर्वक भारत, वंदे मातरम, स्वामी विवेकानद और भायजुमो जिंदाबाद का उद्घोष भी किया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष चौहान से चर्चा में उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यदि जिले में किसी भी चिकित्सालय में जरूरतमंद को ब्लड की आवश्यकता पड़ी तो तत्काल युवा मोर्चा कार्यकर्ता तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, जितेंद्र जैन, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक तथा मंडल महामंत्री तथा पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, मंडल मंत्री राजेश थापा, राजूभाई, युवा भाजपा नेता शैलेष बिट्टू सिंगार, भाजयुमो कार्यकर्ताओं में थावरिया अमलियार, सौरभ पंड्या कल्याणपुरा, अनिल पोरवाल मजेसिंह मकोड़िया, जगत भाबोर आदि उपस्थित थे। वहीं, रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय के लैब विभाग की टीम में बायो केमिस्ट वीरेंद्रसिंह सिसौदिया तथा लैब टेक्निशियन जेपी राठौर आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
19 जेएचए 01 - जिला चिकित्सालय में रक्तदान के लिएपहुंचे भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता।
19 जेएचए 02 - लैब विभाग में रक्तदान करते भाजयुमो जिलाध्यक्ष चौहान के साथ उपस्थित अन्य कार्यकर्ता।
Posted By: Nai Dunia News Network