घुघरी (नईदुनिया न्यूज)। रतलाम- झाबुआ मार्ग पर स्थित घुघरी समीप एक ढाबे में सोमवार शाम छह बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे पूरी अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
आसपास के ग्रामीणों की सहायता से आग पर एक घंटे बाद काबू पाया गया। मगर जब तक ढाबे का पिछला हिस्सा पूरी तरह से आग में झुलस गया था। प्राप्त जानकारी अनुसार आग लगने का कारण सिलिंडर से लीकेजरहा। आग की चपेट में आने से ढाबे के मालिक के पुत्र सुरेंद्रसिंह व एक अन्य ग्रामीण मोहनसिंह झुलस गए। जिन्हें उपचार हेतु रतलाम ले जाएगा। ग्रामीणों की सहायता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचे, तब तक पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया था।
शासकीय महाविद्यालय में छात्र सहायता केंद्र की शुरुआत
केंद्र के माध्यम से अभाविप विद्यार्थियों की कर रही सहायता
थांदला(नईदुनिया न्यूज)। शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला इकाई द्वारा प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं को प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए छात्र सहायता केंद्र लगाया गया। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष परीक्षा को लेकर विषय संबंधित कई समस्याएं आ रही थीं। विद्यार्थियों से जानकारी लेकर छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन परिषद केकार्यकर्ता शासकीय महाविद्यालय में जाकर साहयता करते हैं। जिला संयोजक प्रताप कटारा ने बताया कि प्रथम वर्ष परीक्षा से संबंधित छात्र छात्राओं की समस्या हमें बार-बार मिल रही थी, इस वजह से मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए सहायता केंद्र लगाया है। छात्र सहायता केंद्र में अभाविप जिला संयोजक प्रताप कटारा, रोहित सिंह, नगर मंत्री प्रफुल्ल धामनिया, अविनाश अमलियार, शिवा सिंगाड़िया, कमलेश वसुनिया, अजय भाबोर, कैलाश भाबोर, प्रेम राठौ.ड आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close