झाबुआ-थांदला (नईदुनिया न्यूज)। झाबुआ जिले के थांदला शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ खेल अधिकारी डाक्टर शुभदा भोंसले गायकवाड़ देश की सबसे युवा महिला अंपायर बनकर नाम रोशन कर दिया। शुभदा वर्तमान में खाड़ी देश ओमान में लीजेंड लीग टुर्नामेंट में अंपायरिंग कर रही है, जिसमें देश के ख्यात क्रिकेटरों के बीच खेले जा रहे है। विदित हो कि इंडियन महाराजा इलेवन लायस के बीच संपन्न हुए मुकाबले में अंपायरिंग कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। डाक्टर शुभदा भारत की एकमात्र महिला एम्पायरों में शुमार है। उनकी इस साहसिक उपलब्धि पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव तथा शासकीय महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। जिन्होंने जिले का प्रतिनिधित्व कर देश का गौरव बढ़ाया है। News Updating...

Posted By: Prashant Pandey

Mp
Mp